top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन मंदसौर रात को 1:30 बजे टकराई उज्जैन के चार युवकों की कार

उज्जैन मंदसौर रात को 1:30 बजे टकराई उज्जैन के चार युवकों की कार


उज्जैन मंदसौर रात को 1:30 बजे टकराई उज्जैन के चार युवकों की कार।  परिजनों को रात 3:30 बजे मंदसौर मुल्तानपुरी चौकी से फोन आया की एक हादसा हुआ है टीआई जितेंद्र पाठक नेबताया की  सभी मृतकों के आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। पूरे हादसे की जांच मुल्तानपुरी चौकी के एएसआई प्रदीप मिश्रा कर रहे हैं।  उसके बाद से ही उज्जैन में तीनों मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है एक युवक ऋतिक गिरिया कुलदीप का भाई है जिसकी उम्र 24 साल है।ये गऊ घाट रेलवे कॉलोनी मंछामन में रहते है।  
हादसे में  एक ओर मृतक  अजय बना  पिता संतोष सिंह राणा हैं इनके पिता संतोष राणा कांग्रेस नेता और एडवोकेट हैं।  वही एक युवक विजय  ठाकुर गधा पुलिया के आगे निवास करता था इनकी भी हादसे में मृत्य हुई है मंदसौर में ही मृतकों का पोस्टमार्टम चल रहा है उसके बाद बॉडी परिजन उज्जैन लेकर आएंगे।चार दोस्तों में से एक लकी रहा और वह हादसे में बस गया है लक्की का का गंभीर अवस्था में इंदौर अस्पताल में उपचार चल रहा है फिलहाल इस खबर से उज्जैन में मातम पसरा हुआ है 

Leave a reply