महाराजवाड़ा धर्मशाला से निहार सकेंगे छोटा रुद्रसागर
उज्जैन| सिंधिया रियासितकालीन महाराजवाड़ा भवन को हैरिटेज धर्मशाला के रूप में विकसित हो रहा है। महाराजावाडा से रुद्रसागर को भी जोड़ा जा रहा है, इससे तालाब को भी निहारा जा सकेगा। श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के तहत महाराजवाडा भवन क्षेत्र को ६७.९२ करोड़ रुपए की लागत से संवारा जा रहा है।
वाहनों की पार्किंग व विक्रेता जोन
महारावाज वाडा भवन के पास ही ३९.८७ करोड़ रुपए से बेसमेंट पार्किंग व विक्रेता झोन का निर्माण भी किया जा रहा है। बेसमेंट पार्किंग में 217 वाहन वाहन खड़े किए जा सकेंगे। शौचालय ब्लॉक के साथ ड्राइवर लाउंज रहेगा। वहीं तल मंजिल पर वेण्डर झोन के साथ ओडीएम का निर्माण किया जा रहा है।