प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता उज्जैन आई।
उज्जैन. फिल्म स्टार गोविंदा महाकालेश्वर मंदिर में पत्नी सुनीता के साथ आए पांच साल पहले दर्शन करने आये थे। दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा भगवान से प्रार्थना की है, सभी को किसी तरह की दुख तकलीफ न हो, कोई बाधा न आए। उस समय उन्होंने कहा- 12 अक्टूबर को उनकी फिल्म फ्राई डे रिलीज हो रही थी । इ फिल्म प्रमोशन के लिए अभिनेता आते है लेकिन दर्शन के लिए समय निकलना थोड़ा कलाकारों के लिए मुश्किल भरा होता है
उन्होंने बताया था - बेटी टीना जिस तरह काम कर रही है, उससे उम्मीद है सफल रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है, वह सफल हो। गोविंदा ने कहा- मुझे नंबर वन में मेरा विश्वास नहीं है। ऊपर वाला जो कृपा करता है, वह सबसे अच्छा है।
आज गोविंदा तो नहीं आये लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा जरूर बाबा महाकाल को धन्यवाद देने आई वे महाकाल की अनन्य भट है उज्जैन आने से उन्हें सुकून मिलता है गोविंदा भी महाकाल भक्त है उन्हें बहुत कुछ उज्जैन बाबा के दर्शन से मिला है