top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्टर ने अपना वादा निभाया, भक्त निवास के लिए देंगे दान

एक्टर ने अपना वादा निभाया, भक्त निवास के लिए देंगे दान


उज्जैन| फिल्म स्टार सोनू सूद विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नए बनने वाले भक्त निवास के लिए दान देंगे। सोनू सूद महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे तब उन्होंने वादा किया था की प्लान तैयार करे में राशि देने के लिए तैयार हु। अब प्लान तैयार होते ही सोनू सूद ने भक्त निवास के लिए राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ऐसा होगा महाकाल भक्त निवास-

मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि करीब 200 करोड़ रुपए में बनने वाले भक्त निवास के लिए 32 एकड़ जमीन को लिया गया है। इम्पीरियल होटल के पास और सामने इंदौर उज्जैन रोड के दोनों और पड़ी जमीन पर जी प्लस 4 महाकाल भक्त निवास बनाया जाएगा। जिसमें बड़ा 15 ब्लॉक रहेंगे, 100 फ़ीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस, 2200 कमरों का भक्त निवास,100 बस की पार्किंग, ई बस चार्जिंग,एडमिन ऑफिस, वेटिंग एरिया,अन्न क्षेत्र और पुरे क्षेत्र को ग्रीन एरिये में बदला जाएगा , इंदौर उज्जैन रोड को अपनी मौजूदा हाइट से उठाकर एलिवेटेट कर अंडर पास बनाया जाएगा,जिससे रोड के दोनों और बनने वाले भक्त निवास में भक्त आना जाना कर सकेंगे। भक्त निवास में करीब 200 चार पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे।

Leave a reply