top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामीणों को समझाइश दे कर जल कर की वसूली की गई

ग्रामीणों को समझाइश दे कर जल कर की वसूली की गई


उज्जैन 13 मई । जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद तराना के ग्राम लसूडिया अमरा में आज सीईओ जनपद डॉली श्रीवास्तव, सहायक यंत्री एसआर जांगड़े ,उपयंत्री आशीष जाट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कनिष्क सिंह द्वारा सरपंच सचिवों एवम जल समिति के सदस्यों की बैठक कर योजना के संचालन संधारण एवं जल कर वसूली के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया । इसके बाद  गांव में भ्रमण कर  किया गया । विगत चार माह से जल जीवन योजना  ग्राम में संचालित है लेकिन ग्रामीण जनों के द्वारा जल कर नहीं दिया जा रहा था । ग्रामीणों को समझाइश दे कर  जल कर  की वसूली की गई ।  गांव से लगभग ₹21300 जल कर वसूल किया गया 

Leave a reply