ग्रीन उज्जैन क्लीन उज्जैन,पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा,,आयुक्त रोशन सिंह ने थामी झाड़ू।
ग्रीन उज्जैन क्लीन उज्जैन की राह पर आज उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा आयुक्त रोशन सिंह ने थामी झाड़ू। स्वच्छ शनिवार 2.0 के अंतर्गत किया श्रमदान स्वच्छ शनिवार 2.0 के अंतर्गत आज नरसिंह घाट शिप्रा तट उज्जैन पर श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव , अपर आयुक्त आदित्य नागर के साथ पार्षदगण एवम् स्वय सेवी सस्थानो के प्रतिनिधि ,बच्चो ने स्वच्छता में उज्जैन को नम्बर 1 पर लाने के शपथ ली एवं श्रमदान में सहभागिता की। वही उज्जैन पुलिस अधीक्षक का कहना है की शिप्रा तट के पास हम लोगो ने ये प्रण लिया है के आज इस घात को हमें साफ़ और स्वच्छ रखना है स्वछता ही निरंतर प्रक्रिया है और ये जीवन की शैली है उज्जैन एक आध्यात्मिक नगरी है जो स्वंय जागृत है और हमेशा यहाँ के लोग प्रयास करते है की अपने शहर को विश्व में अच्छा कैसे बनाये और ये जो शक्ति है बाबा की कृपा से लगातार मिलती है वही उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर ने इस कार्य की सराहना की है महापोर मुकेश टटवाल लगातार इस और कार्य कर रहे है वही इसमें सबसे बड़ी भागीदारी उज्जैन के लोगो की भी है वे खुद अपने शहर का ध्यान रख सकते है गंदगी करने वाले लोगो को रोक टोक सकते है