राजू द्रोणावत हत्या में शामिल जितेंद्र गुर्जर गिरफ्तार
उज्जैन| शुक्रवार को पुलिस ने राजू द्रोणवत हत्याकांड में गोली मारने वाले शूटर जीतू गुर्जर को विक्रम नगर ब्रीज के यहां घेराबंदी कर पकड़ा है। शूटर जीतू पुलिस को देख भाग रहा था इस बीच वो ब्रिज से नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों घुटने टूट गए जिला अस्पताल में शूटर जीतू को पुलिस ने भर्ती करवाया है। थाना माधव नागर के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि बीते हफ्ते शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके फ्रीगंज में बाइक सवार दो लोगों ने मुंगी चौराहे पर खड़े राजू द्रोणावत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात का वीडियो सामने आया था जिसमें गोली मारने के बाद जितेंद्र गुर्जर अपने साथी धर्मेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर फरार होते हुए दिखा था। गोली चलाने वाला जितेंद्र गुर्जर ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोली मारने वाले शूटर सहित कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया था 8 आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।