सास-ससुर से मिलने उज्जैन आ रहे थे दंपती
उज्जैन! तीर्थ यात्रा पर जाने से पहले सास - ससुर से मिलने जा रहे पति, पत्नी और बेटे एसिड से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा गाड़ी की बैटरी फटने से हुआ। तीनो को जिला अस्पताल लाया गया। बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन पलटने के कारण बैटरी फट जाने से इसका एसिड तीनों पर गिर गया।
देवास के रानी बाग निवासी कुंदन मालवीय, पत्नी कविता और 10 वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ बुधवार शाम अपने चारपहिया लोडिंग माजा वाहन से उज्जैन के लिए निकले थे। कविता के माता - पिता तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। इससे पहले पति, पत्नी और बेटा माकड़ोन के जाक्या गांव में मिलने जा रहे थे। लेकिन, देवास और उज्जैन के बीच नरवर के समीप कुंदन की गाड़ी अनबैलेंस होकर पलटी खा गई।
गाड़ी पलटते ही वाहन की बैटरी के फटने से एसिड तीनों पर गिर गया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।