top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के पास थ्री स्टार होटल की सुविधा जल्द ही

महाकाल मंदिर के पास थ्री स्टार होटल की सुविधा जल्द ही


उज्जैन| ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए जल्द ही मंदिर के समीप थ्री स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। मंदिर समिति हरिफाटक ओवरब्रिज के समीप जी प्लस फोर श्रेणी के भवन निर्माण की तैयारी कर रही है। होटल निर्माण में दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा।

अधिकांश श्रद्धालु इंदौर चले जाते हैं

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया धर्मधानी उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल, शक्तिपीठ हरसिद्धि, कालभैरव, मंगलनाथ सहित अनेक प्राचीन व पुराण प्रसिद्ध मंदिर हैं। महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इन मंदिरों में भी दर्शन पूजन तथा शिप्रा स्नान करने के लिए उज्जैन में ठहरना चाहते हैं। लेकिन कई बार उन्हें सर्वसुविधा युक्त स्थल तथा वातावरण नहीं मिल पाता है। इसलिए अधिकांश श्रद्धालु इंदौर चले जाते हैं।

14 भवन बनेंगे, अंडर ग्राउंड पार्किंग भी
योजना के अनुसार जिस भूमि का चयन होटल बनाने के लिए किया गया है, उस पर जी प्लस फोर श्रेणी के 14 भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक भवन में अंडर ग्राउंड पार्किंग होगी। चौड़े लिंक रोड से यात्रियों को वाहन लाने ले जाने में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। लैंड स्केपिंग, फूड प्लाजा आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a reply