श्रद्धालु महाकाल लोक के मल्टीप्लेक्स में कर सकेंगे भस्म आरती के दर्शन
उज्जैन। मध्यप्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में दर्शनार्थियों के लिए ओपन थ्रीडी थिएटर बनने जा रहा है। दरअसल पिछले एक लंबे समय से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन के लिए काफी जददोजहद करनी पड़ती थी, जिसके चलते उनकी इस समस्या के निजाद के लिए अब श्रद्धालु ओपन थ्रीडी थिएटर बैठकर महाकाल की भस्म आरती देखकर सकेंगे। सामने आ रही जानकारी के अनुसार महाकाल के महालोक स्थित मानसरोवर भवन की ऊपरी मंजिल पर शीघ्र ही अत्याधुनिक थिएटर का रूप ले लेगा। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से इस संबंध में एक कंपनी को ठेका भी दे दिया गया है। कंपनी जल्द ही थ्रीडी थिएटर का निर्माण शुरू करेगी।यहां अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि थिएटर कितनी सीट का होगा। आपको बता दें कि इसकी मदद से श्रद्धालु महाकाल मंदिर में प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे होने वाली विश्वप्रसिद्ध भस्म आरती को देख सकेंगे। यहां हर दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शनों के साथ शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से बाबा के विभिन्न स्वरूपों, शृंगार और सावन की सवारियों की झलक देखने को मिलेगी।
मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार थ्रीडी थिएटर बनाने वाली कंपनी इस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी, इसलिए यहां टिकट भी रखा जाएगा। वहीं कंपनी हर माह 3 लाख रुपए मंदिर को भी देगी। इस ओपन थ्रीडी थिएटर जो एक प्रकार का मल्टीप्लेक्स है का स्मार्ट सिटी कंपनी ने टेंडर किया है।
ये हो सकता है शुल्क-
सामने आ रही जानकारी के अनुसार थ्रीडी थिएटर संचालित करने का जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, वह महाकाल महालोक के एमपी थिएटर में प्रायोगिक तौर पर फिल्मों का प्रदर्शन कर रही है। बताया जाता है कि इसके लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए शुल्क लिया जा सकता है।