top header advertisement
Home - उज्जैन << नई शराब दुकान के विरोध में चक्का जाम की कोशिश

नई शराब दुकान के विरोध में चक्का जाम की कोशिश


उज्जैन| इंदौर रोड पर नानाखेड़ा क्षेत्र की सांवरिया परिसर कालोनी के रहवासियों ने नई खुली शराब दुकान के विरोध में जमकर हंगामा किया और दुकान का कुछ सामान बाहर फेंक दिया। घटना की सुचना पर पहुंची नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो रहवासी उग्र हो गए और बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इंदौर रोड पर चक्का जाम कर रोड पर बैठ गए।रोजाना शराब पीकर लोग गुंडागर्दी करेंगे, तब कौन आएगा हमें बचाने। एसडीएम कृतिका भीमावद ने बताया कि शराब दुकान की लोकेशन पहले से तीन बार चेंज हो चुकी है। यहां कमर्शियल जगह दी गई है।यहां किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। फिलहाल, रहवासियों समझा दिया गया। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि विरोध कर रहे रहवासियों में से किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

राजनीतिक दांव पेंच की चर्चा
दरअसल, यह शराब दुकान शुरू से ही चर्चा में रही। दुकान को इसके पहले शांति पैलेस और फिर महामृत्युजंय द्वार के पास से हटाया। यहां भी इस दुकान का विरोध था। पिछले दिनों तो नानाखेड़ा के रहवासी सांसद निवास पर विरोध करने पहुंच गए थे और लोगों ने उनके ही मुंह पर कहा था कि शराब दुकान वाला आपका साथी है। हालांकि सांसद ने भी लोगोंं से कहा था कि मैं भी आपके साथ शराब दुकान का विरोध करता हूं। बाद में सांसद भी दुकान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पहुंचे थे। इसके बाद उच्चशिक्षा मंत्री ने इस दुकान का विरोध कर रहे लोगोंं का समर्थन किया, प्रदर्शन तक में शामिल हो कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कॉलोनी वासियों ने भी पुलिस वालों से कहा कि हम फिर से मंत्रीजी को बुलाएंगे और विरोध करवाएंगे तब सांसदजी मानेेंगे।

Leave a reply