630 किलो वाट के सब स्टेशन का निगम कमिश्नर और महापौर ने पूजन कर की शुरुआत
उज्जैन| महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण के चलते टनल बनाये जाने के दौरान पुराना स्टेशन हटाकर नया आधुनिक 630 किलो का विद्युत सब स्टेशन जूना महाकाल के पास बनाया गया जिसका शुभारम्भ नगर निगम कमिश्नर और महापौर के हाथो किया गया।
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बार बार अब लाइट जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए मंदिर परिसर में एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल ने शुभारंभ किया। मंदिर में फेज वन के काम पूरे होने के बाद अब फेज टू के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत महाकाल मंदिर परिसर में जूना महाकाल के समीप 630 किलो वाट का एक नया विद्युत सब स्टेशन बनाया गया है। इसके बन जाने से अब महाकाल मंदिर और परिसर में विद्युत परेशानी से बचा जा सकेगा साथ ही लाइट बंद नहीं होगी। इस सब स्टेशन को बनाने में करीब 45 लाख रुपए की लागत आई है। दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल ने इसका पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। इस दौरान निगम कमिश्नर रोशन सिंह और महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल मौजूद रहे। निगमायुक्त रोशन सिंह ने बताया कि इस अत्याधुनिक सब स्टेशन के बन जाने से बिजली सप्लाई की समस्या दूर हो जाएगी।