top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवलिंग पर मटकी से पानी की जगह दूध टपकने का चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी

शिवलिंग पर मटकी से पानी की जगह दूध टपकने का चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी


उज्जैन के बसंत विहार कालोनी में मंगलवार को स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव लिंग के ऊपर बंधी मटकी से पानी की जगह दूध टपकने से भक्त हैरान रह गए। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे भोलेनाथ की माया। मंदिर के शिवलिंग पर दूध टपकने की खबर आग की तरह फैली,जिसके बाद चमत्कार देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लग गई।

बसंत विहार कालोनी के क्षेत्र के सी सेक्टर में स्थित बड़केश्वर मंदिर में अल सुबह करीब 5 बजे कुछ भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भक्तो ने देखा कि शिवलिंग के ऊपर बंधी मटकी से पानी के जगह दूध टपक रहा है ,मटकी में देखा तो पता चला कि उसमे पानी भरा है। इसके बाद आसपास के रहने वाले को मंदिर में पानी की जगह दूध टपकने की खबर पता चली। कुछ ही देर में ये खबर आग की तरह फेल गई और देखते ही देखते चमत्कार की खबर से मंदिर में श्रद्धालुओं की भी भीड़ लग गई।

Leave a reply