top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन होटल पर पूछा फायर NOC है क्या? जवाब आया नही है तो होटल सील

उज्जैन होटल पर पूछा फायर NOC है क्या? जवाब आया नही है तो होटल सील


गर निगम आयुक्त रोशन सिंह पहुंचे महाकाल क्षेत्र स्थित होटलों में फायर एनओसी की जांच करने तो अचानक मचा हड़कंप जिन होटलों में फायर एनओसी नहीं है उन्हें सील करने की कार्यवाही के निर्देश दिए
महाकाल क्षेत्र एवं बेगमबाग क्षेत्र में बनी होटलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां होटल संचालन करने वालों के द्वारा ना तो फायर एनओसी बता पाए साथ ही होटल संचालकों द्वारा होटलों का रेट कार्ड भी नहीं बता पाए  मनमाने ढंग से होटलों में यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है ।।
नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह द्वारा ऐसे होटलों का संचालन करने वालों को फटकार लगाते हुए सील करने की कार्यवाही के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी को दिए गए।
  सभी की फायर एनओसी एवं रेट कार्ड की जानकारी प्राप्त करें,फायर एनओसी नहीं बता पाने पर होटल सील करने की कार्यवाही की जाए. कुछ दिन पहले हुए बस स्टेण्ड की होटल चन्द्रगुप्त में आग की घटना के बाद आज प्रशासन जागा और इस कार्यवाही को अंजाम दिया . उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से अचानक होटल व्यवसाय बढ गया है जिसके बाद से उज्जैन के व्यवसाय में तेजी आई है महाकाल के आसपास दुकाने होटल चौबीस घंटे खुले रहते है .

Leave a reply