IPL सट्टे के लेनदेन में बीच-बचाव करने उतरे युवक को चाकू से गोदा
उज्जैन। आइपीएल (IPL) क्रिकेट सट्टे का बुखार दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन सट्टेबाज भी अपना ठिकाना बदलकर बचने का तरीका ढंूढ ही लेते हैं। सट्टेबाजों में लेनदेन को लेकर विवाद तो आम बात है, लेकिन अब हत्या तक के मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1.30 बजे उज्जैन के नमकमंडी में इसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। चार हमलावरों ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला। जिस युवक की मौत हुई, बुधवार को उसकी शादी की सालगिरह थी। हालांकि पुलिस इस हत्या को पुराने लेनदेन और बाइक रोकने को लेकर हुए विवाद में होना बता रही है।
बाइक रोकने को लेकर विवाद
खाराकुआं सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार, अंकुर उर्फ अंतू भाया (42) पिता गोपाल शर्मा निवासी कलालसेरी और उसका साथी दारा पिता प्रदीप पहलवान निवासी बहादुरगंज नमक मंडी में कलालसेरी की गली के पास शराब पार्टी कर रहे थे। तभी वहां बाइक लेकर कुणाल सोनी, वंश शर्मा, संकेत सोनी और हर्ष वाल्मीकि पहुंचे।
इनके बीच बाइक रोकने को लेकर विवाद हुआ। इसमें चारों ने मिलकर अंकुर व दारा पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें अंकुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दारा को जांघ और सिर में चाकू के घाव लगे हैं।
क्रिकेट सट्टे के रुपए मांगने आए थे हमलावर
दरअसल इस हत्याकांड को आइपीएल सट्टे के लेनदेन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अंतू और हमलावर दोनों क्रिकेट सट्टे से जुड़े हैं। इनके परिवार के लोगोंं पर भी कई बार सट्टे के अपराध दर्ज हो चुके हैं। अंतू के साथी दारा और हमलावर कुणाल सोनी और वंश शर्मा में इसी लेनदेन को लेकर विवाद था। बताया जाता है कि इसी को लेकर हमला भी हुआ।
बढ़ सकते हैं और भी आरोपी
अंकुर उर्फ अंतू रात में दोस्त के साथ पार्टी मना रहा था। मौके से बीयर की बोतलें व खाली डिस्पोजल मिले हैं। उसके पैर में चाकुओं के घाव थे, ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण पुराने लेनदेन और बाइक रोकने को लेकर सामने आ रहा है। आशंका है इसमें और भी आरोपी सामने आएंगे।
ओपी मिश्रा, सीसएपी
आइपीएल सट्टे से जीती थी कार, उसी में हुए गिरफ्तार- पुलिस ने चार आरोपियों से नकदी सहित 22 लाख का सामान किया जब्त...
वहीं टीकमगढ़ पुलिस ने आइपीएल सट्टे के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख रुपए की नकदी और कार जब्त की है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बुधवार रात पुलिस ने ढोंगा ग्रांउड से कार में बैठे 4 लोगों नितिन उर्फ अब्बू यादव, प्रकाश यादव, दीपेन्द्र यादव व फिरोज उर्फ असीम खान को गिरफ्तार किया।