top header advertisement
Home - उज्जैन << पांच सौ करोड़ से संवरेगा उज्जैन रेलवे स्टेशन कुम्भ मेले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

पांच सौ करोड़ से संवरेगा उज्जैन रेलवे स्टेशन कुम्भ मेले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.


उज्जैन। रेलवे के रतलाम डिवीजन के जीएम अशोक कुमार मिश्र ने शनिवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जीएम ने अधिकारियों के साथ पांच सौ करोड़ रूपए की लागत से शुरू होने वाले कार्य के लिए स्थल मुआयना किया। जीएम मिश्र ने चर्चा में कहा कि आने वाले सिहंस्थ महापर्व के पहले यात्रियों के लिए सुविधाएं देने का मेजर प्रोजेक्ट है। इसे अंतिम रूप देने के लिए आज यहां निरीक्षण किया है।

उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे विभाग ने करीब पांच सौ करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से उज्जैन रेलवे स्टेशन का काया कल्प होगा। शनिवार को विशेष निरीक्षण ट्रेन से रतलाम डिवीजन के जीएम अशोक कुमार मिश्र अधिकारियों के दल के साथ अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का दौरा करते हुए उज्जैन पहुंचे थे। जीएम मिश्र ने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों से मेजर प्रोजेक्ट प्लान पर चर्चा कर निर्देश दिए है। मीडिया से चर्चा में जीएम मिश्र ने कहा कि आज रतलाम से रतलाम तक सर्कुलर दौरा किया है। उज्जैन एक मेजर स्टेशन डेवल्पमेंट होने जा रहा है। करीब पांच सौ करोड़ के प्रोजेक्ट है। इसमें स्टेशन के दोनो ओर से इंट्री प्लान की है। यात्रियों को ओर सुविधाऐं आने वाले सिहंस्थ के पहले हो। इसके प्रयास किए जा रहे है। मिश्र ने कहा कि उज्जैन में यात्री बाहर से आते है, उन्हे भगवान महाकाल के दर्शन में दिक्कत न हो। पिछली बार दिसंबर में दौरा करने आया था। प्रोजेक्ट में बदलाव के लिए जनप्रतिनिधियों एमपी से चर्चा की है। प्रेजेंटेशन में जो चेंज हुआ है उसे अंतिम रूप देने जा रहे है। इसके बाद टेंडर कर देंगे। उज्जैन के लिए नई गाड़ी को लेकर जीएम मिश्र ने कहा कि नई गाड़ी के लिए डबलिंग कार्य चल रहा है। जैसे-जैसे काम पूरा होगा नई गाडिय़ां मिलेगी। उन्होने कहा कि फिलहाल इस साल नई गाड़ी मिलना मुश्किल है। वंदे भारत के उज्जैन स्टेपेज के लिए उन्होने कहा कि वंदे भारत के स्टापेज के लिए डिमांड मिलती है तो आगे विचार किया जाएगा। निरीक्षण के बाद जीएम मिश्र टीम के साथ देवास, इंदौर, फतेहाबाद होकर रतलाम रवाना होगें।

Leave a reply