विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक का दूसरी बार शासन से स्थानांतरण आदेश के बाद भी रिलीव नही करने पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ।विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक का दूसरी बार शासन से स्थानांतरण आदेश के बाद भी रिलीव नही करने पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ।
विक्रम विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक का 28 दिसंबर 2022 के बाद दूसरी बार 12 अप्रैल 2023 को स्थानांतरण आदेश आया है। पौराणिक के स्थान पर इंदौर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ.प्रज्वल खरे को पुन: प्रभारी कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय पदस्थ किया है। गुरूवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव प्रीतेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अंबर माथुर के साथ छात्रों ने प्रशासनिक भवन पहुंचकर हंगामा कर दिया। छात्र नेताओं का कहना था कि शासन ने ही जब कुलसचिव का दो बार स्थानांतरण होने के बाद भी कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे रिलीव नही कर रहे है। जबकि विश्वविद्यालय में अन्य उप कुलसचिव भी मौजूद है, जिन्हे चार्ज दिया जा सकता है। हंगामें के बीच ही छात्रों ने मुख्य चैनल गेट पर कुलसचिव डा. पौराणिक के फोटो पर कालिख पोतकर फोटो को जूते से मारा। छात्र नेताओं ने कुलपति को शासन के आदेश की कॉपी देकर आदेश का पालन कराने को कहा है। प्रदर्शन के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी हुई।