top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय कॉलेज की 22 छात्राओं का केम्पस ड्राइव में चयन

भारतीय कॉलेज की 22 छात्राओं का केम्पस ड्राइव में चयन


उज्जैन।भारतीय कॉलेज की युजी एवं पीजी की 22 छात्राओं का चयन एच.डी.एफ.सी., एक्सीस और एन.आई.आई.टी.  बैंक के केम्पस ड्राइव 2023 में हुआ। बैंक के विभिन्न क्षैत्रों में अधिकतम 05 लाख रू. वार्षिक के पैकेज पर  प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। इन छात्राओं को कम्पनीयों द्वारा आये हुए अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर परीक्षण किया गया। चयनित छात्राओं को संस्था अध्यक्ष कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक व एकेडमिक डायरेक्टर गिरीष पण्ड्या ने शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय T.P.O. प्रो. दृष्टि चावडा, प्रो दीपिका पाठक व प्रो. रूचिका त्रिवेदी के प्रयासो से कैम्पस ड्राइव का सफलतम आयोजन किया गया।

Leave a reply