देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास की आँखों में आसूं
देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास की आँखों में आसूं है। वे बता रहे है जिस की जिस घर में हम 120 सालो से रह रहे है उसे खाली करने के लिए तीन दिन की मौहलत मिली है। आज कोई भी हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ है। जब ही जरुरत पड़ी में हमेशा प्रशासन के साथ खड़ा था लेकिन आज वो ही कोर्ट के आदेश की अवेहलना कर रहे है।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की जद में आ रहे पण्डित आनंद शंकर व्यास का घर खाली करने के लिए नगर निगम ने तीन दिन की मौहलत दी है। 40x100 फ़ीट के घर में चार पीढ़ियों से 25 से अधिक लोग रहते है। पंडित आनंद शंकर व्यास बताते है की कोर्ट वे 120 वर्षों से यहां निवासरत हैं। यह जमीन आज से 123 साल पहले वर्ष 1900 में उनके दादाजी नारायण व्यास गुरुजी ने खरीदी थी। मकान अधिग्रहण को लेकर उनके द्वारा हाईकोर्ट की शरण भी ली गई थी। कोर्ट ने इस संबंध में प्रशासन के पक्ष में आदेश दिया था। पं. व्यास ने बताया कि इस आदेश की कॉपी उन्हें 5 अप्रेल को मिली थी। कोर्ट ने तीन सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया था, लेकिन आदेश मिलने के चार-पांच दिन बाद ही मकान खाली कराने के लिए निगम का अमला आ पहुंचा। पं. व्यास ने बताया कि मकान खाली करने के लिए नियमानुसार तीन सप्ताह का पूरा समय नहीं दिया गया। अब तीन दिन की का समय दिया है घर खाली करने के लिए। निगम के आदेश को देखते है पंडित व्यास ने घर खाली करना शुरू कर दिया है।