कुलसचिव डॉ. पौराणिक की विक्रम विश्वविद्यालय से रवानगी
उज्जैन| विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक कि अंतत: रवान की हो गई। शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने डॉ. पौराणिक को उनके मूल विभाग में स्थानांतरित करने संबंधी आदेश 28 दिसंबर 2022 को जारी किए थे। आदेश जारी होने के बाद भी डॉ. पौराणिक विक्रम विश्वविद्यालय से रिलीव नहीं हुए थे। शासन के पास डॉ. पौराणिक की कई शिकायतें भी पहुंची थी। अंतत: सवा तीन महिने बाद शासन के नए जारी हुए आदेश से डॉ. पौराणिक को विक्रम से हटाकर मूल विभाग में भेजा गया है। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय में इंदौर से उप कुलसचिव डॉ. प्रज्ज्वल खरे को प्रभारी कुलसचिव बनाया है।विक्रम विश्वविद्यालय में कई तरह की अनियमितताओं की जानकारी शासन के पास पहुंची थी। वहीं बिना किसी नए आदेश के डॉ. प्रशांत पौराणिक कुलसचिव का कार्य संभाल रहे थे। इसकी शिकायत भी लगातार शासन को मिली थी। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं हो रही थी। डॉ. पौराणिक का कार्यकाल विवादों में रहा। विवादों के चलते उनकी शिकायत लोकायुक्त और सीबीआई तक पहुंची है। इन सबके चलते उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को फिर आदेश जारी कर डॉ. पौराणिक को विक्रम विश्वविद्यालय से हटाकर मूल विभाग एनएसएस भेजा है । वहीं इनकी जगह इंदौर के देवी अहिल्या विवि से उप कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे को विक्रम विश्वविद्यालय का नया प्रभारी कुलसचिव बनाया है। हालांकि डॉ. प्रज्ज्वल खरे को पूर्व के आदेश में ही विक्र्रम विश्वविद्यालय का कुलससचिव बनाया गया था। हाल ही में जारी हुए आदेश में डॉ. खरे को सात दिन में विक्रम विश्वविद्यालय में ज्वानिंग देना है।