top header advertisement
Home - उज्जैन << जाते - जाते विश्व विख्यात पंडित कथा वाचक प्रदीप जी मिश्रा एक नई शुरूआत कर जाए तो उनका नाम धर्म ग्रंथों में अनादिकाल तक अमर हो जायेगा - मंगेश श्रीवास्तव

जाते - जाते विश्व विख्यात पंडित कथा वाचक प्रदीप जी मिश्रा एक नई शुरूआत कर जाए तो उनका नाम धर्म ग्रंथों में अनादिकाल तक अमर हो जायेगा - मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। जाते जाते पंडित विश्व विख्यात कथा वाचक प्रदीप जी मिश्रा एक नई शुरूआत कर जाए तो उनका नाम धर्म ग्रंथों में अनादिकाल तक अमर हो जायेगा। हाल ही में अवंतिका नगरी में दीप जलाकर उज्जैनवासियों ने अवंतिका नगरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया था। वही भूत भावन बाबा महाकालेश्वर आज हमारे अवंतिका नगरी के राजा हैं साथ ही न्याय प्रिय राजा विक्रमादित्य के बाद बाबा महाकालेश्वर अवंतिका नगरी उज्जैन के राजा हैं तो इसी समय पर हम एक बाबा महाकालेश्वर में भी नई शुरुआत करें कि राजाओं के राजा बाबा महाकालेश्वर में हम गार्ड ऑफ ऑनर दें ताकि एक चार की टुकड़ी हमेशा लगी रहे और बाबा महाकालेश्वर राजा को गार्ड ऑफ आनर मिलता रहे यह भी हमारे अवंतिका नगरी के लिए एक सौभाग्य का विषय रहेगा।
                    यह बात उनके भक्त मंगेश श्रीवास्तव ने प्रार्थना की और खुलापत्र लिखकर अपनी भावना विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा को व्यक्त की हम आज से यह एक नई शुरूआत करें की उज्जैन अवंतिका नगर बाबा महाकाल के चरणों में वह शिवपुराण हो या राम कथा या भागवत कथा बाबा महाकाल की नगरी में जो भी संत आकर कथा करते हैं और धर्म प्राण जनता उज्जैनी की उस गंगा में डूब जाती है और कथा का लाभ लेती है आओ उज्जैन अवंतिका रहवासियों एवं समस्त धर्म एक उज्जैन अवंतिका नगर में यह शुरूआत करे कि कथा में आए दानराशि का कम से कम आधा भाग बाबा महाकालेश्वर में बनने वाला महाकाल लोक में दान दे ताकि महाकाल लोक का दूसरे फेज का काम जल्द से जल्द हो सके और हम सब अवंतिका नगर रहवासियों का भी कुछ कुछ सहयोग हो और एक नई परंपरा एवं अच्छी एवं धर्मदान की नई शुरूआत हो।

Leave a reply