पंडित मिश्रा जी के लिए जगह के लिए भिड़ीं महिलाये वायरल हो रहा वीडियो वायरल
उज्जैन में पंडित मिश्रा की कथा के लिए बड़नगर रोड पर तीन बड़े डोम लगाए गए हैं। हालांकि फिर भी भारी भीड़ की वजह से लोगों बैठने की जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में अब जगह के लिए मारामारी हो रही है। महिलाओं के बीच मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पंडित मिश्रा कथा सुनाते दिख रहे हैं और महिला भक्त आपस में लड़ रही हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने फाइट का VIDEO बना लिया। आपस में गुत्थमगुत्था हो रही महिलाओं को देख कुछ लोग उठे और उन्हें शांत करवाया।उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महिला भक्तों के बीच झूमाझटकी का VIDEO सामने आया है। जो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के बीच लड़ाई जगह को लेकर हुई थी। दरअसल शहर में पं. मिश्रा की कथा चल रही है, जो 10 अप्रैल तक चलेगी। जिसके चलते देशभर से यहां भारी संख्या में भक्त जुट रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां चोर गिरोह भी एक्टिव हो गए हैं। दो दिन में 12 से ज्यादा लोग चोरी की शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
पं. मिश्रा की कथा में उमड़ रही भारी भीड़ को देख यहां चोर और चेन स्नेचिंग गिरोह भी सक्रिय हो चुके हैं। बीते दो दिन से यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कथा सुनने आई उज्जैन की एक महिला साधना श्रीवास्तव का एक तोले का मंगलसूत्र चोरी हो गया। उत्तरप्रदेश से आई शकुंतला देवी का बैग भी यहां से पार हो गया। जिसमें 5 हजार रुपए कैश समेत अन्य सामान रखा था। कुछ अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।