उज्जैन में अहाते बंद होने पर एक सुरा प्रेमी ने रोड पर हंगामा कर दिया
उज्जैन के मुनिनगर दो तलाव के पास शराब के नशे में एक युवक ने जमकर हंगामा किया। भीड़ भरे बाजार में सड़क पर हंगामा करते हुए चलती रोड पर लेट गया, तो वहीं सड़क पर बहकता रहा। सड़क पर हुए हंगामे का वीडियो सामने आया है। एक अप्रैल से प्रदेश सरकार ने शराब पीने के अहाते बंद कर दिए हैं। इसके बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं और वे अपने शराब पीने के ठिकाने तलाशने के बाद सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। बीती रात मुनि नगर तालाब के पास एक आदमी शराब के नशे में ऐसा बहका कि उसने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया।
नशे की हालत में वो सड़क पर पड़ा रहा, कई चार पहिया और दो पहिया वाहन वहां से गुजरते रहे। इस बीच रास्ता रुकते देख युवकों ने उसे सड़क के किनारे कर दिया। लेकिन, वो नहीं माना और फिर हंगामा करते देख एक जीप के नीचे जाकर लेट गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। हालांकि उक्त शख्स के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।लेकिन इस तरह के घटना अब आये दिन रोड पर नजर आएगी अहाते बंद होने के बाद अब सुरा प्रेमी जगह जगह अपना अहाता बनाते नजर आएंगे इस और प्रशासन को ध्यान देना होगा नहीं तो कहीं कोई बड़ी घटना न हो जाए