अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और एसपी ने माता को लगाया मदिरा का भोग
उज्जैन| चैत्र माह की नवरात्र की महाअष्टमी पर बुधवार को नगर वासियों की सुख - समृद्धि की कामना के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और नवागत एसपी सचिन शर्मा ने 24 खंभा स्थित माता महामाया और महालया को मदिरा का भोग लगाया।चैत्र की नवरात्र की नगर पूजा पर बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रविंद्र पुरी और एसपी सचिन शर्मा ने महाअष्टमी का पूजन किया। कोरोना काल महामारी के दौरान भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने हरिद्वार से आकर यहां परंपरा का निर्वहन किया था।इसी क्रम में बुधवार को 24 खंभा माता मंदिर से नगर पूजा प्रारंभ हुई। पूजन के बाद परंपरा अनुसार 27 किलोमीटर मार्ग में मदिरा को हांडी में लेकर कोटवार चलते हैं और रास्ते में आने वाले प्रमुख देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में मदिरा की धार चढ़ाई जाती है। नया ध्वज और चोला चढ़ाया गया। यात्रा का रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर यात्रा का समापन होगा। यात्रा में बैंड बाजों के साथ भक्त माता के जयकारे लगाते चले। यात्रा के पश्चात 30 मार्च को बड़नगर रोड स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भव्य कन्या पूजन के साथ भक्तों का भंडारा होगा।