शनिवार को लगेगा साहित्यकारों का मेला , संस्था कृष्ण बसंती की अभिनव पहल, उज्जैन साहित्य उत्सव 2023. कालिदास अकादमी में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
उज्जैन। संस्था कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति, उज्जैन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय तथा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के सहयोग से उज्जैन में पहली बार उज्जैन साहित्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के कवि एवं साहित्यकार शिरकत करेंगे। संस्था के अंध्यक्ष डॉ. मोहन बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्य की विभिन्न विधाओं पर विमर्श के साथ साथ साहित्यकारों के लिए ओपन माईक उपलब्ध रहेगा, जिसमें साहित्यकार दो मिनट के लिए अपनी रचना का पाठ कर सकेंगा। यह कार्यक्रम पुर्णत: नि:शुल्क है, तथा इसमें सभी पंजीकृत साहित्यकारों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जावेगा। इस आयोजन में अतिथि के रूप में श्री अनिल फिरोजिया, सांसद, उज्जैन, भारतीय उच्चायोग, सुवा, फिजी से श्री आशुतोष द्विवेदी,श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, ललित निबंधकार, श्री उमापति दिक्षित, केंद्रिय हिंदी संस्थान, आगरा, प्रो. अखिलेश पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, प्रो. विजय कुमार मेनन, कुलपति, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, श्री रमेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं पुर्व राज्यमंत्री दर्जा, श्री योगेन्द्र महंत, पुर्व राज्यमंत्री दर्जा, डॉ. नितेश भार्गव, सहायक पुलिस महानिरिक्षक होंगे। डॉ. मोहन बैरागी ने बताया कि यह कार्यक्रम चार अलग अलग सत्रों में संपन्न होगा जिसमें पहले सत्र में उदघाटन के बाद द्वितिय सत्र में आमंत्रित विशिष्ट वक्ताओं द्वारा साहित्य के विभिन्न विषयों पर विमर्श कार्यक्रम होगा। दुसरे सत्र में आंमत्रित वक्ता के रूप में सर्वश्री प्रो. शेलेन्द्रकुमार शर्मा, प्रो. जगदीश शर्मा, डॉ. शिव चौरसिया, डॉ. प्रतिक सोलवलकर, डॉ. हरीश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. तुलसीदास परौहा, डॉ. शिवानंद मिश्रा, श्री शशंक दुबे, श्री संतोष सुपेकर, डॉ. भेरूलाल मालवीय एवं सुश्री तृप्ति मिश्रा होंगे। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में ओपन माईक होगा, जिसमें कोई भी पंजीकृत साहित्यकार अपनी रचना का पाठ कर सकेगा। इसके बाद उज्जैन साहित्य महोत्सव का समापन चौथे सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से होगा।
कालिदास अकादमी में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
उज्जैन। उज्जैन साहित्य उत्सव 2023 के अवसर पर संस्था कृष्ण बसंती द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. मोहन बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन साहित्य उत्सव 2023 के अवसर पर शाम सात बजे स्थानिय कालिदास अकादमी में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि डॉ. श्यामसुंदर पलोड़, इंदौर, कवि श्री खोकर रतलामी, रतलाम, कवि श्री संजय खत्री, बेटमा, कवि श्री निसार पठान, मेघनगर, कवि श्री राजेश लोटपोट, झालावाड़, कवि श्री पंकज प्रजापत, गौतमपुरा, कवि श्री बी. एल. बैचेन, शाजापुर, कवियत्रि सुश्री निशा पंडित, उज्जैन एवं कवियत्रि अनु अनुराधा, भुज, गुजरात से शिरकत करेंगें तथा इस आयोजन के सुत्रधार और संयोजक डॉ. मोहन बैरागी होगें।
...000...