उज्जैन क्राइम ब्रांच को लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
उज्जैन में रविवार तड़के इंदौर गेट स्थित होटल कलश में घुसकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी इंदौर के बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ में घायल हुए तीनों आरोपियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
इंदौर गेट स्थित होटल कलश में रविवार तड़के तीन बदमाशों ने घुसकर वहां ठहरे विदिशा और दिल्ली के श्रद्धालुओं के कमरे में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने होटल के रिसेप्शन पर कर्मचारी कुंदन को पिस्टल और चाकू से धमकाया था. बदमाशों ने इस दौरान तकरीबन 300000 का माल लूट लिया था.
बड़नगर रोड पर हुई मुठभेड़
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम में मंगलवार को तीनों आरोपियों को बड़नगर रोड पर पकड़ा. पुलिस की टीम को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसी आपाधापी में बदमाश गिरकर घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
तीनों बदमाश इंदौर के हिस्ट्रीशीटर
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम आरिफ तोफिक और एहसान बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के इंदौर में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
फिलहाल आरोपियों को लेकर पुलिस अस्पताल पंहुची जहा अस्पताल में भीड़ बढ़ गई वही व्यवस्था देख अस्पताल से भीड़ को हटाकर इलाज शुरू किया गया ,