top header advertisement
Home - उज्जैन << गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किये महाकाल दर्शन

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किये महाकाल दर्शन


बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तड़के भस्म आरती के दौरान 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, ताजे फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भांग, चंदन, सूखे मेवों, आभूषणों से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया।अलसुबह आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन आये इन्होने गर्भ गृह में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन  किया साथ ही गर्भ गृह में कुछ देर बैठने के बाद वे महाकाल से निकल गए . महाकाल मंदिर व्यवस्था आज भी अस्त व्यस्त नजर आयी जहां मंत्री जी कार सीधे महाकाल मंदिर में अंदर पार्क हुयी इसके पहले मुख्यमंत्री जी की पत्नी साधना सींग जी गाडी भी महाकाल में अंदर अखाडा के करीब तक आचुकी है अगर इस तरह की व्यवस्था आगे भी बन गई तो आने वाले समय में महाकाल में आने वाले भक्तो को इसे दो चार होना पडेगा लेकिन मंत्री जी की गाडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .फिलहाल मंत्री जी का अगला कार्यक्रम उच्च शिक्षा मंत्री जी के निवास जाकर उनकी माता जी की तस्वीर को श्रधासुमन अर्पित करेंगे 

Leave a reply