top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चिंतामन गणेश की पहली जत्रा

श्री चिंतामन गणेश की पहली जत्रा


उज्जैन| धार्मिक नगरी उज्जयिनी में पर्व और त्यौहार का महत्व होता है। महाशिवरात्रि सम्पन्न होने के बाद अब चैत्र मास में भगवान गणेश की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शहर से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर रहेगी। इस बार भगवान गणेश की पहली जत्रा 8 मार्च बुधवार को हुई। हालांकि धुलेंडी पर्व होने से ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ पहली जत्रा में कम ही दिखाई दी। मंदिर समिति द्वारा पहली जत्रा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।चैत्र मास के दौरान प्रति बुधवार को भगवान श्री चिंतामन गणेश की यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस बार यह यात्रा 8 मार्च से शुरू होगी। चैत्र महीने के पांच बुधवार को चितांमन गणेश की जत्रा होगी। मंदिर के प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पहली जत्रा बुधवार को मंदिर को आकर्षक रूप से साज सज्जा करने के साथ ही भगवान श्री चिंतामन गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। प्रतिवर्ष चैत्र मास में होने वाली इस जत्रा में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु आते है। इस बार पहली जत्रा 8 मार्च को दूसरी 15 मार्च को तीसरी 22 मार्च को, चौथी 29 मार्च व अंतिम जत्रा 5 अप्रैल को बताई गई है।

Leave a reply