top header advertisement
Home - उज्जैन << सतीश कौशिक के जीवन का आखिरी ट्वीट जिसमे वे होली मनाते बेहद खुश नजर आये

सतीश कौशिक के जीवन का आखिरी ट्वीट जिसमे वे होली मनाते बेहद खुश नजर आये


जाने-माने फ़िल्म एक्टर और डायरेक्ट 67 वर्षीय सतीश कौशिक नहीं रहे।
कौशिक ने एक दिन पहले ही अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं।
मि इंडिया से हुई पहचान

दिल्ली में सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि सतीश कौशिक एक बेहतरीन अभिनेता थे और अपनी फिल्मों के जरिए सभी को हंसाते थे। सतीश कौशिक होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली गए थे।

इसी दौरान वहां उन्हें बेचैनी महसूस हुई तो उनको फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। फिर उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया और अब मुंबई लाया जाएगा। उम्मीद है कि दोपहर करीब 3 बजे अभिनेता का शव मुंबई पहुंच जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।

सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन के साथ साथ स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में भी थी। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था, बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था और अपनी पहचान बनाई थी। फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से पहचान मिली थी, उनका यह किरदान काफी पसंद किया गया था। बाद में साल 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था।
उनका आखिरी ट्वीट Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by 
@Javedakhtarjadu@babaazmi@AzmiShabana@tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple 
@alifazal9@RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone

Leave a reply