होली पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की तेज आवाज के साइलेंसर वाली 6 बुलेट पकड़ी
रंगो के पर्व होली पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में तरणताल चौराहा पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। यहां तेज आवाज के साइलेंसर वाली 6 बुलेट पकड़ी है। इसके साथ ही ऐसे लोग जो एक बाइक पर तीन सवारी के रूप में जा रहे हैं उन पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि बुलेट में किस प्रकार मॉडिफाई करके तेज आवाज का साइलेंसर लगाया गया है।