top header advertisement
Home - उज्जैन << महामृत्युंजय द्वार चौराहा पर इंदौर रोड की साइड डंपर और कार में भिड़ंत

महामृत्युंजय द्वार चौराहा पर इंदौर रोड की साइड डंपर और कार में भिड़ंत


उज्जैन महाकाल लोक बनने के बाद लगातार महाकाल आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में लगातार इंदौर उज्जैन भोपाल सभी रास्तो के  ट्रेफिक व्यवस्था अव्यवस्था में बदल जाती है , ज्यादातर रास्ते  शनिवार रविवार सोमवार को भीड़ से भरे होते है ऐसे में यातायात की कोई व्यवस्था नहीं होती है आज  भी महामृत्युंजय द्वार चौराहा पर इंदौर रोड की साइड डंपर और कार में भिड़ंत हो गई, कार में  परिवार सवार था  फ़िलहाल मौके पर पुलिस पंहुच चूँकि है अब  गाड़ियों को हटाकर यातायात को बहाल किया जा रहा है, एक्सीडेंट के कारण डंपर और कार की टक्कर में आवागमन हुआ अवरुद्ध । इस एक्सीडेंट में लोगो का  कहना है की वो परिवार   बीच सड़क पर ही पलटा रहे थे इस कारण ये हादसा हुआ है 

Leave a reply