महाकाल की शरण में मंत्री तुलसी सिलावट, नंदीहाल से किए दर्शन, बाबा की भक्ति में लीन नजर आए
मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट आज द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने सपत्नीक पंहुचे आपको बता दे तुलसी सिलावट फिलहाल इंदौर के पास सांवेर में रामकथा का आयोजन करवा रहे है. तुलसी सिलावट उज्जैन आते जाते रहते है .उनके साथ कोई बड़ा नेता उज्जैन का नजर नहीं आया ,प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद बाबा महाकाल की भक्ति में लीन भी नजर आए। इस दौरान मंत्री मीडिया से बात करने से बचते रहे।जल संसाधन मंत्री पिछले कुछ समय से सांवेर में राम कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज की कथा करवा रहे थे, जिसका समापन सोमवार शाम चार बजे होते ही वह इस कथा के निर्विघ्न रुप से संपन्न होने पर बाबा महाकाल को धन्यवाद देने मंदिर आए थे।