उठाया:पंजाब में इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था; मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन
उज्जैन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में छापेमारी की है। टीम ने नागदा से योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया। हालांकि, पूछताछ के बाद योगेश को छोड् दिया गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। हमले में योगेश और राजपाल के शामिल होने का इनपुट NIA को मिला था।हमले के आरोपी हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा को नेपाल बॉर्डर से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने ही पूछताछ में दोनों के नाम बताए थे। योगेश का कनेक्शन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है। इस हत्याकांड के आरोपियों ने नागदा में योगेश के घर फरारी काटी थी।केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम मंगलवार सुबह 4 बजे नागदा पहुंची। टीम ने बिरलाग्राम के दुर्गापुरा की ईडी कॉलोनी से योगेश और रत्ना खेड़ी गांव से राजपाल को हिरासत में लिया। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। टीम इन पर तीन-चार दिन से नजर रखे हुए थी। योगेश भाटी के घर NIA इससे पहले भी सर्च कर चुकी है।जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर फायरिंग कराने के मामले में लॉरेंस अभी जयपुर पुलिस की कस्टडी में है। लॉरेंस से सेंट्रल IB के सीनियर अफसरों ने भी शनिवार को जयपुर में पांच घंटे पूछताछ की। गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे।जांच एजेंसियों ने लॉरेंस से हथियार भारत तक कैसे आ रहे हैं? इसे लेकर पूछताछ की। पता चला है कि पाक की ओर से हथियार राजस्थान होते हुए सर्कुलेट हो रहे हैं। इस पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के उन जिलों में सर्च किया था, जो पाक से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस सर्च के दौरान NIA को कई इनपुट तो मिले, लेकिन हथियार नहीं मिले।