top header advertisement
Home - उज्जैन << शिव की नगरी में शिव के समक्ष उज्जैन में प्रचलित हुए 18 लाख 82 हजार 229 दिए, बना गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड

शिव की नगरी में शिव के समक्ष उज्जैन में प्रचलित हुए 18 लाख 82 हजार 229 दिए, बना गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड


शिवेंद्र परमार उज्जैन । उज्जैन के शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की खास बात यह है कि पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट है। इधर, काशी से लेकर महाकाल तक हजारों शिव के दर्शन कर चुके हैं, तो कई जगह श्रद्धालु कतारों में इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी में पांच लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, उज्जैन के महाकाल में भी करीब छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि पर देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 21 लाख दीये जलाए गए । ऐसा करके वर्ल्ड एक नया रिकॉर्ड बना है उज्जैन में । इसके लिए 52 हजार लीटर तेल, रुई की 25 लाख बाती, 600 किलो कपूर और चार हजार माचिस मंगाई गई हैं। अभी तक अयोध्या में 15.76 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड है।उज्जैन में 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।।
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज स्वयं अपनी पत्नी के संग उज्जैन पंहुचे जहा उन्होंने सपत्नीक महाकाल दर्शन कर .रामघाट पर क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ  18 लाख 82 हजार  229  दीये जलाए वही नाव में यात्रा पर पूरे माहौल का हाल जाना साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए . वही घाट पर महाआरती का आयोजन कर जमकर आतिशबाजी हुयी

Leave a reply