आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से दीपक धुलवाने का कार्य निंदनीय नगर निगम की निंदा
रवि राय नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम उज्जैन द्वारा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत लगभग 3 करोड़ से अधिक के टेंडर किए गए परंतु अधिकतर कार्य समाजसेवी संस्था और नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है, परंतु आज एक अनोखे आदेश ने नगर निगम के आदेश की पोल खोल दी की शहर की लगभग 300 आंगनबाड़ी और सहायिका को ठेकेदार द्वारा दिए जा रहे दियो की धुलाई का कार्य सौंपा गया । यह कार्य मजदूरों से कराया जा सकता था नगर निगम में मजदूरों की कमी नहीं है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक शिक्षिका की तरह देखा जाता है। माइक माता के समान छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित करती है परंतु बाद इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपक धोनी जैसे कार में लगाया गया है और लगभग तीन दिवस तक उनसे दीपक दिऐ घुलाये जायेगे लोकगीत गलत की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवी राय ने कहा कि हर जगह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाना उनके मान-सम्मान एवं उनको स्वास्थ्य के प्रति भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता और मजदूर जैसे उनसे कार्य करा रहे दीपक बुलाने का कार्य है संबंधित ठेकेदारों का होना चाहिए और 3 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है उस राशि से समस्त कार्य कराया जाना चाहिए सोनू निगम के अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर दबाव बना करके बना करके उनसे दीपक जलाने का कार्य करा रहे और किसी भी स्थिति में यह कार्य कर्मचारियों के साथ एक अन्याय की तरह उनसे सम्मान जनक कराया जाना चाहिए उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, एवं सामाजिक पंचायत विभाग को इस संबंध में मैं निर्णय करना चाहिए श्री रवि राय ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध वाजिब है कांग्रेस पार्टी उनके साथ हर संघर्ष में खड़ी है।
...000...