top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम सम्मेलन के तहत महापौर को दिया ज्ञापन

नगर निगम सम्मेलन के तहत महापौर को दिया ज्ञापन


उज्जैन - नगर निगम सम्मेलन के तहत महापौर को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि नगर निगम की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा जर्जर है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से राशि की मांग की जाए और अगर आवश्यकता हो तो कांग्रेस पार्टी के पार्षद भी नगर और शहर हित में पृथ्वी मंडल के रूप में भोपाल जाकर बकाया राशि की मांग करने को तैयार है। 
          नगर पालिका निगम उज्जैन की वित्तीय संकट से उभारने और रुके हुए विकास कार्य को प्रारंभ कराने एवं राज्य शासन से वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं समस्त कांग्रेस पार्षदगण ने महापौर महोदय को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में अनुरोध किया है कि नगर निगम में वर्तमान में सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं । ठेकेदार निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे हैं इस संबंध में उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि शासन स्तर से विभिन्न मदा में प्रावधित राशि उज्जैन के लिए आवंटित करावे। इस हेतु वे स्वयं शासन में मुख्यमंत्री जी, मंत्री नगरीय प्रशासन, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन से व्यक्तिगत चर्चा कर राशि की मांग करें और यदि आवश्यकता हो तो कांग्रेस पार्षद दल भी शहर के विकास हेतु प्रतिनिधिमंडल में भाग ले सकता है।

                                                          ...000...

Leave a reply