top header advertisement
Home - उज्जैन << जीआरपी के जवानों को नोटिस

जीआरपी के जवानों को नोटिस


उज्जैन जीआरपी थाने के पुलिसकर्मियों ने स्टेशन के बाहर ऑटो ड्राइवर को बेरहमी पूर्वक डंडे से पीटा व उसे घसीटते हुए थाने ले गए। इस दौरान ड्राइवर की पत्नी व मां पुलिसकर्मियों के हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही कि मत मारो लेकिन पुलिस ने उन्हें भी धकेल दिया, जिससे मां को भी लट्ठ की चोट आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जयसिंहपुरा निवासी राकेश भाटी का है, जो स्टेशन से ऑटो चलाता है। रविवार रात को उसे स्टेशन पर जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप रघुवंशी, अर्जुन व करतार ने निर्दयता से पीटा था। घटना के बाद जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो जीआरपी टीआई आरएस महाजन को हटा दिया व मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a reply