गरीबों को बेरोजगार करना नगर निगम की हिटलरशाही- रवि राय
यातायात नियंत्रित करें-ठेले, गुमटी, फुटपाथ पर बैठने वाले छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी नहीं छीने नगर निगम
उज्जैन। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में सड़क पर बैठकर व्यापार करने वाले गरीब ठेले वाले, गुमटी वालों को लगातार करीब 20 दिनों से व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है। जिसके कारण इन लोगों के सामने रोजी-रोटी और परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है। बिना विचार करे, बिना निर्णय के इन नागरिकों को हटाना हिटलरशाही है, नगर निगम का तानाशाही पूर्व कदम है।
उक्त कार्यवाही की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री बार-बार स्ट्रीट वेंडरों के नाम से अनेकानेक कार्यक्रम कर आम नागरिकों में यह बताने का प्रयास करते हैं कि हम इनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं परंतु नगर निगम उज्जैन का प्रशासन लगातार इन्हें वर्षों पूर्व की स्थानों से हटा चुका है। लगातार कई बार ज्ञापन देने के बाद जनप्रतिनिधि, पार्षद, महापोर, निगम अध्यक्ष को बताने के बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था एवं व्यापार का नया स्थान प्रदान नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि सड़कों पर बैठकर व्यापार करने वालों से खरीदी, बिक्री मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोग करते हैं। महापौर भी लगातार इन लोगों के बीच महापौर पंचायत आमंत्रित करके लोन वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व करते हैं। परंतु इन दिनों में देखने में आ रहा है कि पूरा नगर निगम प्रशासन किस के निर्देश पर काम कर रहा है और इन्हें क्यों हटाया जा रहा है। जहां तक यातायात अवरूध्द की बातें हैं इन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। रवि राय ने कहा कि इनकी समस्या का निराकरण किया जाए और उन्हें बेरोजगारी और भुखमरी से बचाया जाए।