ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा से देश का विकास संभव - श्रीमति कलावति यादव
उज्जैन। देश की अधिकांश प्रतिभाएं गांवों मे पनप रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा तो देश ओर भी प्रगति करेगा। उक्त विचार नगर निगम सभापति अध्यक्ष श्रीमति कलावति यादव जी ने राष्ट्र भारती हा.से. स्कूल चिंतामन जवासिया रोड़ के वार्षिकोत्सव ‘संकल्प’ 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्रीमति कलावति यादव ने कहा कि विद्यालयीन गतिविधियों में वार्षिकोत्सव ही ऐसा मंच होता है जो विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाएँ व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर ग्राम चिंतामन जवासिया की सरपंच सुश्री लक्षिका डागर, ग्राम मंगरोला के सरपंच श्री फुलचन्द जी चैधरी ने विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्णमंगल जी कुलश्रेष्ठ ने की। स्वागत उद्बोधन में संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर डा. गिरीश पण्ड्या ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं उद्देष्यपूर्ण रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमति मयूरी वैरागी ने आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अमिता पण्ड्या एवं सुश्री रूपाली सोलंकी ने किया।