24 वाँ श्री राम चरित मानस वार्षिक पारायण समारोह प्रारंभ
उज्जैन। राजपूत अध्यात्मिक मंडल उज्जयिनी (म. प्र.) का 24 वाँ श्री राम चरित मानस वार्षिक पारायण समारोह प्रारंभ।
यह जानकारी देते हुए मंडल के वरिष्ठ संचालक सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि राजपूत समाज में श्री रामचरित मानस के पाठ का यह प्रकल्प निरंतर निर्बाध रूप से 24 वर्ष पूर्ण करने पर प्रतिवर्षानुसार 2 दिवसीय वार्षिक परायण समारोह 21 - 22 जनवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है समारोह के अंतर्गत आज प्रात: श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ श्री मायापती हनुमान मंदिर सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड उज्जैन पर शास्त्रोक्त विधि विधान से किया गया। समारोह का शुभारंभ श्री मनीषदास जी महाराज महंत ददरौआ आश्रम उज्जैन की पावन उपस्थिति में समाजसेवी श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर व श्री भानुप्रताप सिंह भदोरिया ने किया ।
दो दिवसीय समारोह के अंतर्गत प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । 22 जनवरी रविवार को मानस के अखंड पाठ पूर्ण होने पर विश्व कल्याण हेतु 108 जोड़ों द्वारा पंच कुंडीय श्री राम यज्ञ में मानस की चौपाईयों पर आहुति दी जावेगी। पश्चात परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री राजेश्वर दास जी महाराज, श्रीधाम वृंदावन उपस्थित जनसमुदाय को मानस पर आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
समारोह में पूर्व आईपीएस एवं सदस्य मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग डॉ. रमन सिंह सिकरवार,राजपूत समाज के नवनिर्वाचित पार्षदगण सर्वश्री विजय सिंह कुशवाह, संग्राम सिंह भाटी व श्रीमती आईशा गौरव सिंह सेंगर तथा समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का अभिनंदन किया जावेगा साथ ही वर्ष 2021- 22 की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी व विश्वविद्यालयीन स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले नगर के मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावेगा।आध्यात्म, क्रिड़ा, सस्कृति, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, साहित्य, प्रशासनिक, पत्रकारिता आदि आदि अन्यान क्षेत्रों में वर्ष 2021-22 मे राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जावेगा।