गंभीर से पानी चोरी
उज्जैन| प्रतिबंध के बावजूद गंभीर से सिंचाई का पानी खींचा जा रहा है। शुक्रवार को पीएचई के दल ने ग्राम बड़वाई और नाहरखेड़ी से दो मोटर पंप जब्त किए। प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।उक्त कार्रवाई के दौरान उपयंत्री केके नागदेवानी, सेवाराम, सत्यनारायण, रफी अहमद जैदी, प्रकाश मांगीलाल, परवीन तथा रमेश आदि की भूमिका रही। इस सीजन में अब तक गंभीर से पांच मोटर पंप जब्त किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर ने गंभीर के पानी को पेयजल के लिए संरक्षित घोषित कर रखा है।