समय के अनुसार जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया में हो रहा है उससे हमारा देश प्रदेश एवं शहर भी अछूता नहीं- मंगेश श्रीवास्तव
उज्जैन। आज पूरे विश्व में जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन हो रहा है उससे हमारा देश हिंदुस्तान भी अछूता नहीं है और हमारा मध्यप्रदेश भी आज तक के ठंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। वहीं उसमें हमारा शहर उज्जैन में भी शीतलहर के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गये। हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल टाईम बढ़ाया गया था। परंतु वह वही होता है बच्चों से लेकर माता-पिता को भी जल्दी उठके बच्चों को इतनी ठंड में स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।
वहीं अभिभावक मंगेश श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मांग की है कि हम क्यों न अब पुरानी नीति जो गर्मी में स्कूल की छुट्टी मिलती थी वह हम ठंड के महीनों का चयन करें ताकि छोटे बच्चों को ठंड से होने वाली तकलीफ व सर्दी से बचाया जा सके और ठंड में होने वाली दिक्कत से बचा जा सके और शीतलहर के प्रकोप से बचा सके। अभिभावक मंगेश श्रीवास्तव ने जिलाधीश आशीषसिंह के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी मांग की है कि अब गर्मी के बजाये स्कूलों की ठंड में छुट्टी घोषित हो।