top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यपाल ने कहा - पढ़े, लिखे लोग गलती कर रहे, खो रही आत्मीयता

राज्यपाल ने कहा - पढ़े, लिखे लोग गलती कर रहे, खो रही आत्मीयता


उज्जैन|विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में बुधवार को भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषा पर आधारित ‘उज्जैन शिक्षा समागम’ हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सिर्फ ज्ञानी होना ही काफी नहीं, चतुर होना भी जरूरी। उन्होंने महान सम्राट विक्रमादित्य की चतुराई का प्रसंग भी सुनाया। उज्जैन के कालभैरव मंदिर में प्रतिमा के मदिरा पीने, बोरेश्वर महादेव मंदिर में अर्पित जल सीधे पृथ्वी के गर्भ में जाने के रहस्य का वर्णन किया। 14 करोड़ रुपये से बनने वाले पुरातत्व संग्रहालय का नामकरण किया। कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर का ये संग्रहालय पुरातत्वविद पंडित श्रीधर वाकणकर के नंबर जाना जाएगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति प्रो. प्रकाश मणी त्रिपाठी, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के जनरल सेक्रेटरी प्रो. नरेन्द्रकुमार तनेजा ने भी संबोधित किया।

Leave a reply