top header advertisement
Home - उज्जैन << आशुतोष राणा ने ठहाका सम्मलेन में कहा

आशुतोष राणा ने ठहाका सम्मलेन में कहा


उज्जैन | 11 जनवरी हास्य दिवस पर बुधवार रात को शहर में ठहाका सम्मेलन में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित हास्य कलाकार जयविजय सचान व अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल व अन्य कलाकार शामिल हुए। 23वें ठहाका सम्मेलन कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया। सर्द रात के बावजूद बड़ी संख्या में लोग देर रात तक जमे रहे। आशुतोष राणा ने मंद मंद मुस्कारने और ठहाका लगाने के बारे में बताया, जिस को लोगों ने जमकर सराहा।कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि उज्जैन वालों और मेरा शिव शक्ति व संकल्प का रिश्ता है, क्योंकि सप्ताह भर में उज्जैन वासियों ने सवा करोड़ शिवलिंग को कुम्भ के दौरान निर्माण किया था। इस नगरी में भूत, भविष्य वर्तमान एक ही जगह काल के रूप में विराजमान है जो अद्भुत है। उन्होंने कहा कि यह नगरी श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली भी है। दो तरह का हंसना होता है एक मंद मंद मुस्कान और एक जोर से हंसना तो मंद मंद वह लोग मुस्काते हैं जो दिल की बातों को जानते हैं समझते हैं वह जोर-जोर से वह ठहाके लगाते हैं जो ऊपरी बातों को जानते हैं उसका आनंद लेते हैं श्री कृष्ण की भी ऐसी ही लीला थी वह मंद मंद मुस्काते थे क्योंकि वह दिल की बात जानते थे।

Leave a reply