चाइना डोर से बाइक सवार का पैर कटकर अलग हो गया
उज्जैन | चाइना डोर से जीवन पर संकट आना जारी है. बाइक से जा रहे एक ऑटो चालक का चाइना डोर से पैर कटकर अलग हो गया. उज्जैन में एक सप्ताह में चौथी बार चाइना डोर से किसी के जीवन पर संकट आया| सप्ताहभर में चाइना डोर से चार लोग कटकर घायल हुए- बने सिंह ऑटो चलाते हैं। वे राजीव नगर कॉलोनी में रहते हैं। बीच चौराहे पर हुई इस घटना को देख लोग सहम गए। इस बीच घर जा रहे होमगार्ड के जवान राहुल सिंह परिहार और कुछ लोगों ने उसे ऑटो से जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया है। सप्ताहभर में चाइना डोर से चार लोग कटकर घायल हुए हैं।