चायना मांझे से पतंग उड़ाने पर दूसरे दिन चार केस, युवक तक पहुंची पुलिस तो चकरी छोड़ भागने लगा
चायना मांझा बेचने वालों की धरपकड़ में तो पुलिस की टीमें लगी है लेकिन दो दिन से चायना मांझा से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज करना शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को चिमनगंज मंडी पुलिस ने तिरूपति धाम निवासी युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी।शुक्रवार को कोतवाली व महाकाल थाने की टीम ने एक-एक युवक को उक्त मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा व केस दर्ज किया। इस कार्रवाई के बाद माता-पिता से अपील भी की गई कि बच्चों को चायना मांझा से पतंग उड़ाने से रोके, बाद में कोई सफाई नहीं सुनी जाएगी।एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने निर्देश दिए हैं एक टीम मांझा बेचने वालों की धरपकड़ करेगी व दूसरी अपने क्षेत्रों में कितनी पतंग उड़ रही है व उसमें चायना मांझा का उपयोग तो नहीं किया जा रहा, पता लगाएगी। इसके बाद शुक्रवार को कई थानों की टीम आसमान में उड़ने वाली पतंग को देख उड़ाने वाले तक पहुंची।कोतवाली थाना टीआई एनबीएस परिहार व एएसआई चंद्रभानसिंह ने आर्य समाज मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी कॉम्पलेक्स में पतंग उड़ा रहे युवक को पकड़ा व धारा 188 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता चौथमल कहार 21 साल पुलिस को देख पतंग व चकरी फेंक भागने लगा, जिसे पकड़ा व पूछताछ की तो उसने बताया कि पुराना मांझा रखा हुआ था, नया नहीं खरीदा। इधर, महाकाल थाना पुलिस ने राहुल पिता कनीराम निवासी जयसिंहपुरा, विजय लखेरा जयसिंहपुरा, कमलेश पंवार को पतंग उड़ाते हुए पकड़ा।