चाइना डोर बेचने वाले के घर प्रशासन ने चला दिया बुल्डोजर
उज्जैन। शहर में चाइना डोर बेचने वालों की खैर नहीं। पुलिस और प्रशासन ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन मकान तोडने की कार्रवाई की। मंगलवार को पुलिस और नगर निगम ने नीलगंगा निवासी हितेश भीमवानी का मकान तोड़ा था, जबकि बुधवार को पुलिस और निगम ने गांधी नगर में रहने वाले इकबाल पिता अय्यूब का मकान तोड़ा। इकबाल के पास से 31 दिसंबर की रात को चिमनगंज पुलिस ने 346 चाइना डोर की रील जब्त की थी।इकबाल ने हाल ही में गांधीनगर में दो मंजिला मकान बनवाया था। इकबाल के मकान पर कार्रवाई के पहले परिजन ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने इसे दरकिनार कर कार्रवाई जारी रखी। इकबाल के मकान का अवैध हिस्सा ढहा दिया गया। सीएसपी सचिन परते ने बताया, आरोपी को जेल भेजा गया है।इकबाल इंदौर से चाइना डोर मंगाकर शहर के व्यापारियों को देने वाला था। यह भी सामने आ रही है कि उसने आखिरी खेप मंगाई थी। इसके पहले वह दर्जनों बार चाइना डोर मंगवाकर शहर के कारोबारियों को दे चुका है। इसके संक्राति पर्व पर बाहर आने की संभावना है। पुलिस उसके द्वारा चाइना डोर की सप्लाय लेने वाले व्यापारियों की जानकारी निकलवा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसे व्यापारियों के यहां जल्द दबिश देंगे।