top header advertisement
Home - उज्जैन << कोविड सर्तकता की तैयारी माधवनगर अस्पताल में पहुंचा डॉक्टरों का दल

कोविड सर्तकता की तैयारी माधवनगर अस्पताल में पहुंचा डॉक्टरों का दल


उज्जैन के माधवनगर सरकारी अस्पताल में मंगलवार को सुबह डॉक्टरों की टीम ने मरीज के अस्पताल आने से लेकर उसका उपचार शुरू करने तक की तैयारी की रिहर्सल की गई। वहीं अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।भारत सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश सरकार भी इस दिशा में दिशा निर्देश जारी कर सुरक्षात्मक कदम उठाने जा रही है। मंगलवार का दिन पूरे प्रदेश में एक साथ मॉकड्रील कर तैयारी देखने के लिए तय किया गया था। उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में सुबह सीएमएचओ संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, माधवनगर अस्पताल प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.रौनल एलची, अस्पताल के मेडिसीन स्टोर प्रभारी आरएस तिवारी के साथ नर्सिंग स्टॉफ के मॉकड्रील की गई। इस दौरान एम्बूलेंस से मरीज के अस्पताल तक पहुंचने और आईसीयू में उपचार करने की प्रक्रिया देखी गई। वहीं स्टॉफ को भी आवश्यकता होने पर किस प्रकार तैयार रहना है। इसकी जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि मॉकड्रील के माध्यम से अस्पताल की व्यवस्थाओं की तैयारी देखी गई है। मॉकड्रील के माध्यम से हम क ह सकते है कि कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उपचार करने तक की सारी व्यवस्थाएं है। डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि लोगों से यही कहा जा रहा है कि कोविड के किसी प्रकार के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल इलाज शुरू करवाएं, यदि बुस्टर डोज नहीं लगवाया है तो तुरंत बुस्टर डोज लगवाएं। भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क का उपयोग अवश्य करें।

माधवनगर अस्पताल में 125 ऑक्सीजन बेड

सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि मॉकड्रील के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, मानव संसाधन, पैरामेडिकल स्टॉफ, दवाईयों की उपलब्धता की तैयारी देखी गई। माधवनगर अस्पताल को कोविड हास्पिटल के रूप में चिंहित किया गया है। माधवनगर में वर्तमान में 125 ऑक्सीजन बेड तैयार है।

 

Leave a reply