top header advertisement
Home - उज्जैन << आवारा कुत्तों, मवेशीयों पर शीघ्रता से हो कार्यवाही कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त से कहा वार्डों की समस्याओं को हल करें

आवारा कुत्तों, मवेशीयों पर शीघ्रता से हो कार्यवाही कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त से कहा वार्डों की समस्याओं को हल करें


बारिश से उखडी सडके अब तक रिपेयर नहीं हुई, उद्यानों में गाजर घास बनी समस्या
उज्जैन। वार्डो की समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने एक ज्ञापन निगमायुक्त को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से निगमायुक्त के समक्ष पार्षदों ने शहर की प्रमुख समस्याओं को हल करने हेतु 12 सूत्रीय प्रस्ताव एवं सुझाव दिये।  
                    रवि राय ने बताया कि वार्डों में व्याप्त समस्याओं के कारण पार्षदों को नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि आवारा कुत्तों की समस्याओं के निराकरण पर शीघ्रता से कार्यवाही हो, आवारा मवेशीयों पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाए। शहर में बारिश से उखडी सडके एवं उनकी रिपयेरिंग नहीं हुई क्यों कि निगम में डामर नहीं है। शहर के उद्यानों में गाजर घास की समस्याएं श्रमिको की कमी है। वार्डो में सफाईकर्मीयों की कमी कारण सेवानिवृत्ति, मृत्यु, सफाई कर्मचारियों का प्रमोशन, रिक्त स्थानों की पूर्ति नहीं, शहर में निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करावे। कचरा कलेक्शन ग्लोबल कम्पनी को नियम/शर्तों में शामिल हैं डोर-टू डोर कर्मचारि स्वयं घर-घर से कचरा उठायें शर्तो का पालन करने हेतु निर्देशित करें जिससे प्रतिदिन वार्डो से कचरा समय-समय पर एकत्रित हो सकें उक्त व्यवस्था शाम के समय भी हों। गंदे पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण नालीयों में टुटे नलों को शीघ्र बंद करें। छोटी-छोटी गलीयों से कचरा उठाने हेतु कचरे के ठेले एवं हेण्डगार्ड उपलब्ध करावें। वार्ड क्रमांक 27,30,31 वेगमबाग कॉलोनी क्षेत्र में महाकाल स्मार्ट सिटी योजना के तहत नालो का निर्माण कार्य किया गया हैं उन्हे बहुत ही छोटा बना दिया गया है जिसके कारण इस बारिश के तीन क्षेत्रों का पानी क्षेत्रो में भराया गया जिसे बडा किया जावें। विपक्षी कांग्रेस पार्षदो के विरूद्ध निगम अधिकारियों द्वारा विगत दिवस कार्यवाही की गई है, जिस पर रोक लगावें एवं आपके संज्ञान एवं आपके आदेश पर ही पारदर्शिता पूर्ण एवं बदले की भावना से हटकर ही कार्यवाही हो। विगत दिवस कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की 25, 30 वर्षों से स्थापित गुमटियों को हटाने की कार्यवाही भी की गई एवं अन्य गुमटियों को नहीं हटाया गया। रवि राय के साथ ही राजेन्द्र कुवाल (उपनेता प्रतिपक्ष), नाजिया कुरेशी (सचेतक), सपना जितेन्द्र सांखला, नजमा बी फिरोज पठान, हाजरा बी जाहिद हुसैन, छोटेलाल मण्डलोई, इमरान खान, निकिता मालवीय, शाहीन मुजीब सुपारी वाला, पूनम मोहित जायसवाल, प्रेमलता ओमप्रकाश रामी, रूखसाना बी अनवर नागौरी ने ज्ञापन सौंपते हुए निगमायुक्त से मांग की कि कांग्रेस पार्षदों के प्रस्ताव पर शीघ्रता से कार्यवाही करें।

                                                                    ...000...

Leave a reply