top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शहर की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी शाखा बैंक ऑफ इंडिया इंदिरा नगर द्वारा खाता धारकों को परेशान करना एवं महाप्रबंधक को खाताधारकों ने हटाने की मांग की-मंगेश श्रीवास्तव

उज्जैन शहर की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी शाखा बैंक ऑफ इंडिया इंदिरा नगर द्वारा खाता धारकों को परेशान करना एवं महाप्रबंधक को खाताधारकों ने हटाने की मांग की-मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया नगर शाखा द्वारा ग्राहकों को परेशान करना वहीं छोटे छोटे कामों को 1 से 15 दिन टाल कर रखना। वहीं शाखा प्रबंधकों द्वारा जब ग्राहकों एवं खाताधारकों द्वारा पूछा जाता है कि इतना समय क्यों लग रहा है तो शाखा प्रबंधक इंदिरा नगर द्वारा सही जवाब नहीं दिया जाता है। 
यह बात इंदिरा नगर खाता धारक मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि छोटी छोटी प्राबलम एवं कोविड के समय हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छोटे एवं मध्यम परिवार के लोगों द्वारा जो कोविड काल में लोन की किश्त नहीं भर सकते थे उनके लिए 1 से डेढ़ साल तक लगी यह रोक हटी तो कहीं खाते धारकों को अभी तक उनके खाते चालू नहीं किये। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहकों के खाते पर उन्हें सुधारकर चालू करने की कोशिश नहीं की। वहीं एक ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और मध्यम परिवार व कई योजनाओं के माध्यम से आम जनता को फायदा पहुचाने की कोशिष कर रहे हैं पर बैंक के कुछ ऐसे अफसर है जो भारत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। वहीं कई इंदिरा नगर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग आम खाता धारकों ने की। साथ ही खाताधारकों ने जिलाधीश महोदय से मांग की ऐसी शाखा जिसमें शाखा प्रबंधक आम नागरिकों को एवं आम ग्राहकों को परेशान करते हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए। साथी शाखा में कार्यरत इंदिरा नगर बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 1 से 15-20 दिन लग जाते हैं छोटे-छोटे से कामों को उनको भी सुधारने का आदेश प्रदान करें यह बात आम खाता धारकों द्वारा की गई।

Leave a reply